Highlights

इंदौर

महिला मजदूर की मौत में ठेकेदार पर प्रकरण, पांचवी मंजिल से गिरने के कारण गई थी जान

  • 02 Sep 2021

इंदौर। निमार्णाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल से गिरने से महिला मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि बिचौली मर्दाना रोड पर एक इमारत का निर्माण हो रहा है। यहां ठेकेदार मोनिरुल शाह कंस्ट्रक्शन का काम करवा रहा है। 2 दिन पहले निमार्णाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल से सरोजबाई पति राजकुमार चौधरी निवासी जबलपुर हाल मुकाम पिपलियाहाना गिर गई थी। गंभीर चोटों के चलते महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराते हुए मर्ग कायम किया था। सहायक उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह जाट ने मामले की जांच की जिसमें यह साफ हुआ कि ठेकेदार मोनिरुल शाह ने काम के दौरान पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए थे और लापरवाहीपूर्वक काम करवा रहा था। इसके चलते ही सरोजबाई हादसे का शिकार हुई और उसकी मौत हो गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।