नई दिल्ली। कोरोना महामारी का खतरा अभी बरकरार है और यही कारण है कि कई खेल संस्थाएं टूर्नामेंटों के आयोजन को लेकर एहतियात बरत रही हैं। इस्तांबुल में अगले महीने से शुरू होने वाली महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप को मार्च 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को खेल की संचालन संस्था एआईबीए (विश्व मुक्केबाजी महासंघ) ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति गंभीर है और ऐसे में वह प्रतियोगिता के आयोजन का जोखिम नहीं उठा सकता है।
इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई की मंगलवार को आई रिपोर्ट में कहा गया था कि चैंपियनशिप को स्थगित करने का फैसला बेलग्रेड में पुरुष विश्व चैंपियनशिप के दौरान ही तय कर लिया गया था क्योंकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए कई देश तुर्की की यात्रा करने के लिए तैयार नहीं थे।
साभार अमर उजाला