Highlights

देश / विदेश

महिला से गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाला सरिया, तीनों आरोपी गिरफ्तार

  • 11 Jan 2021

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में झारखंड जैसा गैंगरेप का मामला सामने आया है। सीधी जिला मुख्यालय से 40 मील दूर अमिलिया थाना क्षेत्र में महिला के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे का सरिया डाल दिया। पीड़िता की हालत गंभीर है और उसका रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पहले ऐसी ही वीभत्स घटना झारखंड के चतरा से सामने आई थी जब तीन लोगों ने एक महिला के साथ गैंगरेप के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में ग्लास डाल दिया था।
पीड़ित महिला की चार साल पहले पति की मौत हो चुकी है और वह अपने दो बेटों के साथ झोपड़ी में दुकान चलाकर जीविकोपार्जन करती है। शनिवार रात गांव के ही तीन युवकों ने महिला को आवाज देकर पानी मांगा। महिला ने पानी न होने की बात कही तो आरोपी झोपड़ी के टटिए को तोड़कर अंदर घुस गए। महिला ने शोर मचाकर बचाव के लिए गुहार लगाई, लेकिन आसपास बस्ती ना होने के कारण किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी।
आरोपियों ने महिला के साथ दुराचार किया। दरिंदगी की हद तो तब हो गई जब उन्होंने गैंगरेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे का सरिया डाल दिया। घटना के बाद पीड़िता के शरीर से तेज रक्तस्त्राव होने लगा जो दूसरे दिन भी जारी रहा।
शिवराज 'राज' में गोडसे की पूजा, ग्वालियर में खुला गोडसे ज्ञानशाला
पीड़िता को उसकी बहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया ले गई जहां से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। पीड़ित महिला ठंड से कांप रही थी। उसकी हालत देखकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने अपनी शॉल व जैकेट उसे पहनाकर रीवा रेफर करवाया। अमिलिया पुलिस ने आरोपी लल्लू कोल, भाईलाल पटेल व एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
credit- navbharat times