ग्वालियर। एक युवक की लाठियों से जमकर पिटाई की। इसका वीडियो सामने आया है। आसपास के दुकानदारों का आरोप है कि युवक नशे में था और दुकान पर आई महिला से अश्लील हरकत कर रहा था। विरोध करने पर वह गाली-गलौज करने लगा। इस पर एक दुकानदार और उसके स्टाफ ने उसकी पिटाई कर दी।
घटना के नजदीक ही पुलिस चौकी भी स्थित है, लेकिन पुलिसकर्मियों ने वहां आने की जहमत नहीं उठाई। करीब 20 मिनट तक यह विवाद चलता रहा। राहगीरों ने जरूर युवक को पिटता देख उसका बचाव करने की कोशिश की। ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र इलाके के फूलबाग चौराहे के नजदीक अमृतसरी नान नाम से एक चार पहिए का ठेला लगता है। यहां लोग रविवार दोपहर के वक्त खाना खा रहे थे। इसी दौरान वहां नशे की हालत में एक युवक अपने तीन साथियों के साथ आया। बताया गया है कि उसी समय एक महिला भी अमृतसरी नान के ठेले पर खाना खा रही थी। इसे लेकर नशे की हालत में पहुंचे युवक ने उसके साथ छेडख़ानी कर दी और अश्लील इशारे भी किए।
इसे लेकर ठेला संचालक शुभम राठौड़ और उसके स्टाफ ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहे युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक की पिटाई देखते हुए उसके अन्य साथी वहां से भाग निकले। उसी दौरान वहां पर खड़े कुछ लोगों ने बीच-बचाव करके युवक को मौके से भगा दिया। घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नशेड़ी कर रहा था विवाद सिखाया सबक
अमृतसरी नान ठेला संचालक शुभम राठौर का कहना है कि एक युवक नशे की हालत में अपने तीन साथियों के साथ ठेले पर आया था। ठेले पर एक महिला खाना खा रही थी तो युवक उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जब उसे रोका गया तो वह गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगा। जब वह नहीं माना तो मैंने और मेरे स्टाफ ने उसे भगाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना तो उसे सबक सिखाना पड़ा।
ग्वालियर
महिला से गंदी हरकत, दुकानदारों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा
- 08 Nov 2021