Highlights

इंदौर

महिला से पर्स लूटने वाला लुटेरा गिरफ्त में

  • 30 Oct 2023

इंदौर। एक महिला से पर्स लूट कर फरार होने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर उसके पास से आरोपी से लूटा गया पर्स एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है। आरोपी पकड़ में ना आ पाए,  इस कारण पहचान छुपाने के लिए, अकेले ही घटना को अंजमा दिया था।  आरोपी कुछ दिन पूर्व ही नशा मुक्ति केन्द्र (रिहेब सेंटर) से छूट कर आया था। परिवार से छुपकर नशा करने की आदत ने उसे लुटेरा बना। पुलिस ने 3 सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब जाकर आरोपी का सुराग मिला और वह पकड़ा गया।
कनाड़िया पुलिस ने बताया कि 22 अक्टूबर को फरियादीया कल्पना सक्सेना पति स्व. जयप्रकाश सक्सेना निवासी-ग्रीनवैली कनाडिया रोड ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बाईक सवार, फरियादिया का पर्स छीनकर भाग गया है। जिस पर्स मे एक मोबाईल, चांदी की बासुरी, नगदी 2500/- रुपये रखे हुए थे।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने आरोी की तलाश शुरू की। लुटेरे के करीब 300 कैमरे के फुटेज चेक कर  टीम द्वारा बडी ही मेहनत से आरोपी की पहचान की जाकर आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। जिसके फलस्वरूप आईवोन जेराल्ड उम्र 26 साल निवारी- पुष्प नगर, खजराना चौराहा को पकड़ने में सफलता मिलीं। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त घटना में लूटा गया मशरूका एक चांदी की बांसुरी, नगद राशि 1500/- रुपये व एक सेमसंग कंपनी का एड्राइड फोन एम 21 कुल कीमती करीबन 1,02000/- रुपये बरामद किये गये । आरोपी से घटना में प्रयुक्त एचएफ डिलक्स बाईक भी जप्त की गई हैं।
 आरोपी ने पूछताछ पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है । आरोपी नशा करने का आदी है और फरवरी 2023 मे ही नशा मुक्ति केन्द्र से छुटकर आया है, अपने इस नशे करने की लत के कारण ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के विरुद्ध थाना पलासिया मे 34 आब. एक्ट का अपराध पूर्वमें पंजीबद्ध  है, अन्य अपराधों के बारे में जानकारी निकाली जा रही है।