कटिहार। बिहार के कटिहार में महिला सिपाही प्रभा भारती की हत्या मामले ने नया मोड़ ले लिया है। परिजनों का आरोप है कि लव जेहाद में प्रभा की हत्या की कई है। मामले में प्रभा के पिता मनोज ने सात लोगों को गुरुवार को नामजद किया है। इसमें दो पूर्णिया व पांच कटिहार के निवासी हैं। मो हसन नामक युवक ने छोटू बनकर उसे अपन प्रेम जाल में फंसा लिया था। असलियत का खुलासा होने पर प्रभा ने शादी से इनकार किया तो उसे बदला लेने और मार देने की धमकी दी थी।
महिला सिपाही की प्रेम प्रसंग में हत्या की चर्चा है। हालांकि पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। वहीं, कुछ पुलिसकर्मी और परिजन प्रभा हत्याकांड को लव जिहाद से जोड़ कर देख रहे हैं। प्रभा की बहन अररिया में एएनएम प्रतिभा ने बताया कि प्रभा को फलका के छोटू हसन ने प्रेमजाल में फंसाया था। जब प्रभा को यह पता चला कि वह उसके धर्म का नहीं है तो उसने प्रेमी से शादी करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद आरोपी छोटू ने कई बार शादी का दबाव बनाया और शादी नहीं करने पर जान मारने की धमकी भी दी ।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
कटिहार
महिला सिपाही की लव जेहाद में हुई हत्या
- 10 Feb 2023