इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से मंगलसूत्र और युवक से मोबाइल लूट लिया। दोनों ही घटनाओं में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पहली वारदात शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे मच्छी बाजार इलाके में सुलभ काम्प्लेक्स के समीप हुई। जबरन कालोनी में रहने वाली सपना पति सूरज वर्मा अपनी परिचित महिला के साथ सराफा जा रही थी, तभी मच्छी बाजार इलाके में बाइक से आए दो बदमाशों ने मौका पाकर सपना के गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र छिन लिया। सपना ने मंगलसूत्र पकड़ा तो आधे दाने उसके हाथ में रह गए। दोनों ने बदमाशों को पकडऩे के लिए शोर मचाया, लेकिन वे भागने सफल हो गए। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
इसी प्रकार भमोरी इलाके में दीपक पिता सुमर सिंह चौरिया (26) निवासीछोटीखजरानी से बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीन ले गए। फरियादी ने विजयनगर थाने में मोबाइल लूट की शिकायत की है। दीपक ने पुलिस को बताया कि वे बड़ी भमौरी मैकेनिक नगर स्थित निजी अस्पताल के पास से फोन पर बात करते हुए पैदल जा रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। घटना रात करीब 10 बजे की है। आसपास अंधेरा होने के कारण बदमाशों ने इसका फायदा उठाया।
ब्लेड मारकर मोबाइल छीना
उधर, श्रीरामकृष्ण कालोनी में रहने वाले अभिषेक ठाकुर ने खजराना थाने में ब्लेड मारकर मोबाइल लूट की शिकायत की है। अभिषेक ने बताया कि वे श्रीरामकृष्ण बाग कालोनी से गुरुनानक कालोनी में शिफ्ट हो रहे हैं। आधा सामान शिफ्ट हो गया है। शुक्रवार सुबह वह बहन महिला के साथ गुरुनानक कालोनी गया था। इसी बीच मां का फोन आया कि वापस श्रीरामकृष्ण बाग कालोनी वाले मकान आ जाओ। वह वापस आने लगे तो कालोनी के कोने में खड़े दो लड़कों ने अभिषेक को रोका और मोबाइल मांगने लगे। मोबाइल नहीं दिया तो मारपीट करने लगे। बदमाशों को रोका तो उन्होंने मोबाइल छीन लिया और हाथ पर ब्लेड मार दी और मोबाइल लेकर भाग गए। शोर मचाया तो आसपास के लोग इक_े हो गए। अभिषेक ने खजराना थाने में शिकायत की, पहले तो पुलिस घटना को मानने के लिए तैयार नहीं थी। इसके बाद अभिषेक ने मां और बहन को बुलाया और घटना की पूरी जानकारी दी।
इंदौर
महिला से मंगलसूत्र, युवक से लूटा मोबाइल, दोनों वारदातों को बाइक सवारों ने दिया अंजाम
- 09 Oct 2021