इंदौर। महिला का मोबाइल लूटने पहुंचे तीन बदमाश पकड़ा गए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक रामसखी नाम की महिला ने बताया कि वह दोपहर में 12 बजे पैदल अपने घर भगतसिंह नगर से सुंदर नगर में बेटी को छोड़ने नोवल स्कूल जा रही थी। पीछे से बाइक पर तीन लड़के आए। पीछे बैठे लड़के ने हाथ से मोबाइल पर झपट्टा मारा। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके हाथ से मोबाइल नहीं छुड़ा पाए और बाइक सहित गिर गए। लेकिन महिला गिर गई। उसके गिरते ही आरोपी वहां से भागने लगे तो लोगो ने उन्हें पकड़ लिया। बाद में पुलिस को बुलाकर आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया।
कब्रस्तान में गांजा पीते पकड़ाए
इंदौर। बड़वाली चौकी कब्रस्तान से गांजा पीते हुए सदर बाजार पुलिस ने सैयद मेहफूज निवासी सिकंदराबाद, रिजवान निवासी जूना कसेरा बाखल को पकड़ा और एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की। इसके अलावा सांदीपनी स्कूल के पीछे से मोहम्मद जफर निवासी बड़वाली चौकी और बख्शीबाग एक्सटेंशन से मोहम्मद अशरफ निवासी जूनापीठा को गांजा पीते पकड़ा।