चांदी के रथ पर रहेगी भगवान महावीर की स्वर्ण प्रतिमा
इंदौर । त्रिशला नंदन प्रभु महावीर का 2621वाँ जन्म कल्याणक महोत्सव 14 अप्रैल ,गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महासंघ मनाएगा,जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।समग्र जैन समाज में उत्साह का वातावरण है,क्योंकि कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 वर्षो से मंगल जुलूस नही निकला,इसलिए इस बार ऐतिहासिक जुलूस निकलेगा ।भगवान महावीर का जियो और जीने दो का सार्वभौमिक संदेश विश्व शांति की भूमिका निभाएगा।
यह जानकारी महासंघ के अध्यक्ष कैलाश नाहर और प्रचार सचिव श्री योगेंद्र सांड ने दी।उन्होंने बताया की भव्य मंगल जुलूस की शुरूआत 14 अप्रैल को प्रात 8 बजे राजवाड़ा स्थित महावीर भवन से होगी,जिसे जनप्रतिनिधि गणऔर वरिष्ठजन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगे। जुलूस आचार्य मुक्तिसागर जी और साधु भगवंतो की निश्रा में निकलेगा।जुलूस में आगे -आगे ऊंट,घोड़े चलेंगे।चांदी के रथ में स्वर्ण निर्मित प्रभु महावीर की मूर्ति होगी। 8 चलित झूले होंगे,64 इंद्र कुमार और 54 दिक कुमारिया रहेगी ,40 भजन मंडलिया रहेगी। खरतरगच्छ के इंद्र बने जैन युवा नंगे पैर रथ को खींचेंगे।
इंदौर
महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर निकालेगा भव्य मंगल जुलूस
- 13 Apr 2022