इंदौर। इंदौर में कैट के सामने पुष्प वाटिका में शादी के बाद विक्की कौशल और सारा अली खान हनीमून के लिए महेश्वर निकल गए। यहां दरअसल उनके रोमांटिक गानों की शूटिंग होगी। दोनों ही कलाकार महेश्वर के लिए रविवार को रवाना हो गए। वे महेश्वर और मांडव के महलों में दो दिन तक शूटिंग करेंगे। शनिवार को इंदौर के आरआर कैट रोड पर दोनों की शादी का सीन फिल्माया गया था।
लुकाछुपी-2 को लेकर करीब एक माह से अलग अलग लोकेशन पर इंदौर में शूटिंग की जा रही थी। पुष्प वाटिका में विक्की कौशल और सारा अली खान की शादी का शूट पूरा होने के बाद रविवार सुबह टीम महेश्वर के लिये रवाना हो गई। यहां सोमवार को नदी किनारे ओर घाट पर महल के घूमने के साथ कुछ गानो के शूट किये जाएंगे।
यहां से मांडव जाएगी टीम
महेश्वर में शूट करने के बाद सोमवार शाम ही टीम विक्की और सारा के साथ मांडव चली जाएगी। यहां पर मंगलवार को जहाज महल व आसपास की लोकेशन में शॉट फिल्माए जाएंगे। इसके बाद टीम एक दिन के लिये इंदौर आएगी। जिसमें 26 जनवरी को आखिरी शूट इंदौर में फिल्माया जाएगा। सारा और विक्की ने इंदौर अन्नूपूर्णा, महल कचहरी, राजबाड़ा, स्कीम नंबर 140, क्रिश्चियन कॉलेज, अंरिहत अस्पताल सहित करीब दो दर्जन लोकेशन पर फिल्मों की शूटिंग की है। फिल्म में 70 प्रतिशत शूट इंदौर के ही रहेंगे। जिसमें इंदौर की कई फेमस जगह बताई जाएगी।
इंदौर
महेश्वर और मांडू में लुकाछुपी-2 की शूटिंग
- 24 Jan 2022