इंदौर। इंदौर को खंडवा से जोड़ने वाले ब्राडगेज का काम टेंडर नहीं होने से फिर अटक गया है। यह काम कब पूरा होगा कहनस मुश्किल है। इंदौर-खंडवा मीटर गेज को ब्राडगेज करने का काम पहले चरण में इंदौर से महू तक पूरा हो गया। दूसरे चरण में खंडवा से पश्चिम निमाड़ के सनावद तक का काम पूरा हो गया। बचा हुआ काम सनावद से महू तक होना है। इस काम में घाट सेक्शन पड़ेगा। सनावद से मुख्त्यारा बलवाड़ा तक का काम भी टेंडर नहीं होने से फिर अटक भटक गया है। घाट सेक्शन भेरूघाट बाईघाट बलवाड़ा घाट होने से काम करवाने के पहले सर्वे कई बार करवाया गया लेकिन फायनल प्रोजेक्ट तैयार नहीं हो सका। करोड़ों का बजट स्वीकार करने के बावजूद भी काम क्यों नहीं हो रहा है।
इस काम को पूरा होने पर उत्तर भारत से दक्षिण भारत की दूरी कम होने के साथ की मध्यभारत के दो ज्योतिलिंर्गों उज्जैन महाकालेश्वर और औंकारेश्वर में ओंकार ममलेश्वर जुड़ जाएंगे। अभी यह रेल रूट से कटे हुए हैं क्योंकि सनावद से बलवाड़ा होकर महू तक ब्राडगेज लाइन डाली जानी है। महू सनावद ब्राडगेज प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा किया जाना है। पहला सनावद मुख्त्यारा बलवाड़ा है। इसका काम नवंबर 2021 में शुरू होना था लेकिन तीन महीने बाद जनवरी 2022 तक भी शुरू नहीं हो सका है। इजीसी टेंडर में जारी होना था लेकिन नहीं होने से काम आगे नहीं बढ़ा। रेलवे के पास करोड़ों रूपए का बजट है फिर भी काम नहीं हो पा रहा है। डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि प्रोजेक्ट का टेडर कॉल नहीं किया गया है। प्रक्रिया कस्ट्रक्शन विभाग को पूरी करना है। इसके बाद काम शुरू हो जाएगा। इंदौर-खंडवा रेल लाइन पूरी होने पर रेलवे को हर महीने करोड़ों रूपए की बचत होगी।
इंदौर
महू-सनावद ब्राडगेज फिर अटक गया, टेंडर नहीं हुए, फायनल प्रोजेक्ट तैयार नहीं
- 10 Jan 2022