पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ माइकल बेवन से तुलना के बारे में पूछे जाने पर सूर्यकुमार यादव ने एक रिपोर्टर से कहा, "सर, जो मैं हूं...मुझे वही रहने दीजिए...मैंने भारत के लिए मुश्किल से 5-7 मैच खेले हैं।" बकौल सूर्यकुमार, "लेकिन हां...मेरी कोशिश है कि...मैं जिस भी क्रम पर बल्लेबाज़ी करने आऊं...किसी भी स्थिति में टीम को जिता सकूं...ऐसा मेरा प्रयास होगा।"
खेल
माइकल बेवन के साथ तुलना पर बोले सूर्यकुमार- जो मैं हूं मुझे वही रहने दीजिए

- 09 Feb 2022