Highlights

खेल

माइकल होल्डिंग का संन्यास- आपकी आवाज को लाखों लोग याद करेंगे : सचिन

  • 17 Sep 2021

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने क्रिकेट कॉमेंट्री से संन्यास की घोषणा कर दी है। क्रिकेट के इस सत्र के बाद वह कॉमेंट्री करने नजर नहीं आएंगे। होल्डिंग दो दशक से भी ज्यादा समय से स्काई स्पोर्ट्स की कॉमेंट्री टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग देशों में जाकर मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। उनके संन्यास लेने के बाद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनकी कॉमेंट्री को याद किया है। सचिन ने गुरुवार को कहा, माइकल होल्डिंग की आवाज को दुनिया भर के लोग याद करेंगें। क्योंकि उन्होंने क्रिकेट कॉमेंट्री से रिटायरमेंट का एलान कर दिया।