नई दिल्ली. कई बार लोगों में ऐसी छोटी चीजों को लेकर झड़प हो जाती है जो समझ से परे होती है. गुस्से में लोग न जगह देखते हैं न माहौल देखते हैं बस एक दूसरे पर हावी होने पर तुल जाते हैं. हाल में ऐसा ही कुछ दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट एवरेस्ट पहुंच रहे टूरिस्ट के बीच देखने को मिला.
29,030 फीट यानी 8848 मीटर की ऊंचाई पर लड़ाई और वह भी सेल्फी लेने के लिए व्यूइंग पॉइंट के लिए? ये अविश्वसनीय और मजाकिया लगता है, लेकिन सच है. हाल में जब चीन के टूरिस्ट्स के दो अलग-अलग ग्रुप चीन के तिब्बत ऑटोनॉमस रीजन में स्थित 8848 व्यूइंग प्लेटफॉर्म पर पहुंचे, तो उन्होंने यात्रा को यादगार बनाने के लिए सेल्फी लेने का फैसला किया गया. जब उनके टूर गाइड ने उन्हें एवरेस्ट एलिवेशन मोन्युमेंच के बगल में एक साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा, तो दोनों ग्रुप सेल्फी के लिए सबसे अच्छी जगह बताने लगे.
इसी फोटो पोज को लेकर पहले तो दो लोगों में बहस हुई और फिर चल पड़े लात घूंसे. जी हां, ये लात घूंसे माउंट एवरेस्ट पर चले. मामला 25 जून का है. वायरल हुए घटना के वीडियो में एक महिला दोनों को रोकती दिख रही है लेकिन मामला बढ़ता जा रहा है.
आखिरकार, एवरेस्ट सीमा पुलिस शिविर के अधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों को अलग किया. आगे की जांच के लिए बवाल में शामिल चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. अधिकारियों ने नियत समय में कार्यवाही पर अपडेट करने का वादा किया है.
साभार आज तक
दिल्ली
माउंट एवरेस्ट प सेल्फी के चक्कर में आपस में भिड़े टूरिस्ट
- 10 Jul 2024