Highlights

मनोरंजन

मेकअप मैन पर किया तेंदुए ने हमला, अक्षय कुमार बोले- मैं बस बच गया

  • 18 Feb 2023

एक्टर अक्षय कुमार आजकल 'छोटे मियां बड़े मियां' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ संग यह नजर आने वाले हैं. समय-समय पर अक्षय सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक्स्पीरियंस भी शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर 'सेल्फी' के प्रमोशन्स में भी बिजी हैं. नुसरत और इमरान हाशमी संग यह प्रमोशन्स कर रहे हैं. अब हाल ही में एक्टर की फिल्म के मेकअप आर्टिस्ट ने एक ऐसा किस्सा साझा किया, जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए. दरअसल, मेकअप आर्टिस्ट का सामना तेंदुए से हो गया.
श्रवण ने इस खतरनाक वाकये को शेयर करते हुए बताया, 'मैं अपने दोस्त को बाइक से छोड़ने आया था. हमारी जहां शूटिंग चल रही थी, वहां से थोड़ी दूर नीचे की ओर निकला था. रोड से एक सुअर क्रॉस हुआ, मुझे लगा कि चलो मैं यहां से फटाफट निकल लेता हूं. इसी बीच तेंदुआ आ गया, मैंने जैसे ही बाइक की स्पीड तेज की, देखा कि तेंदुआ सुअर के पीछे भाग रहा था. मेरी बाइक जाकर तेंदुए से टकरा गई. उसके बाद मुझे इतना याद है कि मैं बाइक से नीचे गिरा और तेंदुआ मेरे आसपास घूम रहा था, फिर मुझे कुछ भी याद नहीं. मैं बेहोश होकर गिर चुका था. बाद में शायद वहां लोग मेरे पास आए, मेरा वीडियो बनाया और मुझे लेकर डॉक्टर के पास एडमिट करवाने ले गए थे.'
साभार आज तक