Highlights

खेल

मैक्सवेल 27 मार्च को भारतीय मंगेतर से करेंगे शादी

  • 15 Feb 2022

ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल 27 मार्च को अपनी भारतीय मंगेतर विनी रमन से शादी करेंगे। तमिल में छपे उनकी शादी के कार्ड की तस्वीर वायरल हो गई है। कार्ड के मुताबिक, पारंपरिक तमिल-ब्राह्मण रीति-रिवाज़ों के अनुसार शादी मेलबर्न में आयोजित होगी। कार्ड में क्रिकेटर को 'चिरंजीवी ग्लेन मैक्सवेल, सुपुत्र- थिरु नील मैक्सवेल और जॉय' के रूप में बताया गया है।