कैमरे में कैद हुआ पन्ना टाइगर रिजर्व का दिल खुश करने वाला नजारा
पन्ना। इंसान हो या जानवर, मां की ममता सभी जीवों में एक जैसी होती है। ममता का ऐसा ही एक नजारा मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखा। जब एक मादा भालू अपने बच्चों को पीठ पर बैठाकर सैर करती नजर आई। इस नजारे को देख वहां गए पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इसे अपने कैमरों में कैद कर लिया। इस दौरान नन्हे-नन्हे भालू अपनी मां की पीठ पर मस्ती के साथ बैठे हुए थे। पर्यटकों ने इस नजारे को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पन्ना टाइगर रिजर्व में घूमने आए पर्यटकों की जिप्सियों के बीच से यह मां अपने बच्चों के साथ आराम से सड़क क्रॉस करती दिखाई दी। माना जाता है कि भालू आम तौर पर रात में ही घूमने निकलते हैं। ऐसे में कोर एरिया में दिखा ये नजारा पर्यटकों के लिए रोमांचकारी रहा।
बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में वैसे तो पर्यटक बाघों का दीदार करने का मन बनाकर आते हैं। क्योंकि वर्तमान समय में यहां 75 से अधिक छोटे-बड़े बाघ मौजूद हैं। इसके साथ ही अन्य जानवरों जैसे तेंदुआ, भालू, किरण, सांभर आदि की संख्या भी अच्छी है। यही कारण कि पर्यटकों को क्कञ्जक्र में कुछ ऐसे दृश्य देखने के लिए मिलते हैं। जिसे पर्यटक कभी भूल नहीं सकते।
राज्य
मां के साथ जंगल की सैर पर निकले नन्हे भालू
- 25 Mar 2022