दिग्गज बिजनसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने गुरुवार को सगाई की, जिसके बाद से दोनों परिवारों में जश्न का माहौल है। राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सगाई के कार्यक्रम के बाद जब दोनों मुंबई पहुंचे तो धूमधाम से स्वागत हुआ। वहीं शाम को एंटीलिया में एक पार्टी भी रखी गई जिस में कई सेलेब्स ने शिरकत की। एंटीलिया में अनंत और राधिका के स्वागत के लिए मीका सिंह भी नजर आए, जिसके लिए उन्हें मोटी फीस मिली।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का मुंबई में ग्रैंड वेलकम किया गया। वहीं जब दोनों इंगेजमेंट पार्टी के लिए एंटीलिया पहुंचे तो भी धूमधाम से दोनों का स्वागत किया गया। इस खास मौके पर मीका सिंह भी शुमार रहे और अपने धमाकेदार अंदाज में उन्होंने कपल का स्वागत किया और समां बांध दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीका सिंह ने करीब 10 मिनट की परफॉर्मेंस दी और इसके लिए उन्हें 1.5 करोड़ रुपये मिले। सोशल मीडिया पर मीका का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
मीका सिंह ने किया अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का स्वागत, मिले इतने करोड़ रुपये!
- 30 Dec 2022