350 करोड रुपये की लागत से बनने वाले एलिवेटेड ब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 जनवरी को इंदौर प्रवास पर रहेंगे। वे बड़ा गणपति से लेकर राजवाड़ा तक निकलने वाले रोड शो में शामिल होंगे। करीब 1.4 किमी लंबे रोड शो मार्ग में 150 से ज्यादा मंचों के माध्यम से मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री एलआइजी चौराहा से नौलखा चौराहा तक बनाए जाने वाले एलिवेटेड कारिडोर का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री इसके अलावा कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री बुधवार शाम करीब 4 बजे विशेष विमान से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से सीधे बड़ा गणपति चौराहा पहुंचेंगे और यहां पूजन के बाद रोड शो में शामिल हो जाएंगे। खुली जीप में जनता का अभिवादन स्वीकारते हुए वे राजवाड़ा पहुंचेंगे। यहां मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। रोड शो मार्ग में डेढ़ सौ से ज्यादा मंच लगाए गए हैं।
एलआइजी चौराहे पर करेंगे कारिडोर का शिलान्यास
रोड शो के बाद मुख्यमंत्री एलआइजी चौराहा पहुंचेंगे। वे यहां 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एलिवेटेड कारिडोर का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री विश्राम बाग में लौह स्क्रैप से तैयार अयोध्या के श्री राम मंदिर की प्रतिकृति का लोकार्पण भी कर सकते हैं। रोड शो के मार्ग पर राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, महाकाल लोक, एकात्म धाम इत्यादि धार्मिक स्थलों की झांकी रहेंगी। इसके अलावा भाजपा सरकारों की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों को भी झांकियों के माध्यम से दिखाया जाएगा।
तीन विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा मुख्यमंत्री का रोड शो
मुख्यमंत्री का रोड शो तीन विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा। यह विधानसभा क्षेत्र एक के बड़ा गणपति से शुरू होकर विधानसभा क्षेत्र तीन में आने वाले राजवाड़ा पर समाप्त होगा। रोड शो का कुछ हिस्सा विधानसभा क्षेत्र चार से लगने वाले इलाके से भी गुजरेगा।
6.7 किमी लंबा होगा एलिवेटेड ब्रिज
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, केंद्रीय सडक़ निधि योजना अंतर्गत स्वीकृत एलिवेटेड ब्रिज शहर के पुराने आगरा-मुंबई मार्ग पर एलआइजी चौराहे से नौलखा चौराहे तक बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 6.70 किमी, चौड़ाई 15.50 मीटर होगी। भू-तल से पुल की ऊंचाई 10 मीटर प्रस्तावित है। इसे बनाने की लागत 350 करोड़ रुपये आएगी। इस एलिवेटेड ब्रिज की तीन भुजाएं होंगी। पहली भुजा गिटार चौराहा पर ग्रेटर कैलाश अस्पताल की ओर, दूसरी भुजा गीता भवन चौराहे पर मधुमिलन चौराहे की तरफ और तीसरी भुजा शिवाजी वाटिका चौराहे पर पीपल्याहाना की तरफ रहेगी। भुजाएं दो लेन होंगी। एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण 24 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इंदौर
मुख्यमंत्री का आज बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक रोड शो, 150 से ज्यादा मंचों के माध्यम से होगा स्वागत
- 17 Jan 2024