- दूसरी बार 10 करोड़ के 8 अलग अलग ग्रुप में जारी हुए टैंडर
इंदौर। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर कॉलोनी मोहल्लों की सड़कों पर गड्ढे हो रहे हैं। इनको भरने के लिए नगर निगम जनकार्य विभाग ने 10 करोड़ रुपए के शहर में 6 अलग-अलग ग्रुप में टेंडर जारी किए। पहली बार टेंडर जारी करने पर किसी ठेकेदार के न आने के चलते दूसरी बार टेंडर बुलाए गए, लेकिन 6 में से सिर्फ 3 नंबर ग्रुप में सिंगल टेंडर ही आया। इसके लिए अब तीसरी बार टेंडर जारी किए जा रहे हैं। दरअसल निगम से पैसा न मिलने पर कोई ठेकेदार शहर की सड़कों के गड्ढे भरने को तैयार न ही और टेंडर नहीं डाल रहे हैं। गड्ढों के न भरने से जनता परेशान हैं।
पिछले दिनों हुई बरसात के दौरान शहर की चौड़ी सड़कों और मुख्य मार्गों पर गड्ढे हो गए। इसके साथ ही कॉलोनी व मोहल्लों की सड़को पर छोटे-छोटे गड्ढे होने से छलनी हो गई। बरसात के धमने पर गड्ढों को भरकर सड़कों की हालत सुधारने की सुध निगम के जनकार्य विभाग ने ली और डामर पेंचवर्क करने के लिए शहर में अलग- अलग 6 ग्रुप में टेंडर जारी किए। तकरीबन 10 करोड़ रुपए के टेंडर डामर पेंचवर्क को लेकर जारी किए गए। पहली बार टेंडर जारी करने पर एक भी नहीं आया। इस पर जनकार्य विभाग ने दूसरी बार फिर टेंडर जारी किए, लेकिन 6 ग्रुप में से 3 नंबर ग्रुप में सिंगल टेंडर आया। इसलिए जनकार्य विभाग ने टेंडर को निरस्त कर अब तीसरी बार टेंडर बुलाने की तैयारी कर ली है। शहर की सड़कों पर गइ भरने के लिए टेंडर न आने की वजह निगम से ठेकेदारों को भुगतान न होना बताया जा रहा है।
लोग हो रहे हैं परेशान
शहर की अधिकतर सड़कों पर गडढे हो रहे हैं। इस वजह से वाहन अनबैलेंस हो रहे हैं और दुर्घटनाएं अलग हो रही है। इधर शहर में निगम खुद ड्रेनेज, स्टॉर्म वाटर और पानी की पाइप लाइन डालने को लेकर जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे खोद रहा है। काम होने के बाद ठेकेदार गड्ढा को सही ढंग से नहीं भर रहे और निगम के 19 जोन पर तैनात जोनल अफसर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इंदौर
मुख्य मार्गों, मोहल्लो तथा कालोनियों की सड़के बनाने के लिए निगम को नहीं मिल रहे है ठेकेदार
- 06 Sep 2023