मंदिर समिति को 2.50 लाख से अधिक आय
उज्जैन। मंगलवार को श्री मंगलनाथ मंदिर व श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में मंगल ग्रह की शांति के भात पूजा कराई गई। भात पूजा से मंदिर समिति को 3 लाख से अधिक की आय हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंगलनाथ मंदिर समिति के प्रशासक के.के.पाठक ने बताया कि 20 जून मंगलवार को श्री मंगलनाथ मंदिर पर भात पूजन की 1300 शासकीय रसीदें काटी गई, जिससे 2 लाख 54 हजार 150 रुपए एवं भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर भात पूजन की 435 शासकीय रसीदे से 64 हजार 950 रुपए की आय हुई है। मंगलवार को बड़ी संख्या में
श्रद्धालुओं ने कालसर्प दोष,अंगारक दोष, चांडाल दोष,श्रापित दोष,कुंभ विवाह,अर्क विवाह आदि की पूजा कराई गई।
उज्जैन
मंगलनाथ मंदिर में 1300 श्रद्धालुओं ने कराई भात पूजा
- 21 Jun 2023