Highlights

उज्जैन

मंगलनाथ मंदिर में 22 लाख से अधिक की आय

  • 03 Sep 2022

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री मंगलनाथ मंदिर में श्रावण महीने के दौरान हुई भात पूजन और दान पेटी के माध्यम से अब तक एक महीने के दौरान मंदिर में हुई इस वर्ष की आय में सबसे अधिक है। मंदिर समिति को 22 लाख 55 हजार 267 रुपए की आय हुई है। इसी तरह अंगारेश्वर मंदिर में भात पूजन के माध्यम से 5 लाख 18 हजार 50 रूपए की आय हुई है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाद आने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ श्री मंगलनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए रहती है। यही कारण है कि श्रावण माह अगस्त महीने के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा कराई गई भात पूजा और मंदिर की दान पेटी से एक ही माह में इस वर्ष की सबसे अधिक आय हुई है।
मंदिर समिति के प्रशासक केके पाठक ने बताया कि मंदिर समिति को श्रद्धालुओं के माध्यम से कराई गई भातपूजन व अन्य पूजन से 18 लाख 33 हजार 850 रुपए है। वहीं, मंदिर की दान पेटी से प्राप्त दान राशि से 4 लाख 21 हजार 417 रुपए प्राप्त हुए है।
बीते दो वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण देश भर के भक्त यहां नही पहुंच सके थे। इस वर्ष श्रावण मास में ही बड़ी संख्या में प्रतिदिन दर्शनार्थियों ने मंदिर के गर्भगृह से दर्शन लाभ लिया है। गौरतलब है कि श्री मंगलनाथ और श्री अंगारेश्वर मंदिर में देशभर के भक्तों की भीड़ भातपूजन के लिए होती है। ग्रह दोष दूर करने के लिए भात पूजन और दर्शन का महत्व होने से यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं।
अंगारेश्वर मंदिर में भात पूजन से 5 लाख से अधिक आय हुई
श्री मंगलनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित श्री अंगारेश्वर मंदिर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भातपूजन कराने आते है। यहां भी पूजन के लिए शासकीय रसीद के माध्यम से राशि ली जाती है। श्री अंगारेश्वर मंदिर में श्रावण महीने के अगस्त में भातपूजन से 5 लाख 18 हजार 50 रुपए की आय हुई है।
मंदिर विकास में खर्च होती है राशि
श्री मंगलनाथ और अंगारेश्वर मंदिर में पूजन और दान से प्राप्त राशि का उपयोग मंदिर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए किया जाता है। दान राशि के माध्यम से मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्य किए जाते हैं।