दिग्गज फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी अपने यूनिक डिजाइन्स और बॉलीवुड स्टार्स संग उनकी करीबियों के चलते चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन हाल ही में सब्यसाची एक एड को लेकर विवादों में घिर गए हैं। एक एड को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है और पॉर्न हब बताया जा रहा है।
दरअसल सब्यसाची ने एक मंगलसूत्र डिजाइन किया है जिसका एड फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। शेयर की गई तस्वीर में एक प्लस साइज मॉडल ब्लैक कलर के अंडरगारमेंट में एक छोटी सी बिंदी और मंगलसूत्र पहने नजर आ रही है। इस दौरान उसके क्लीवेज साफ नजर आ रहे हैं। वहीं मेल मॉडल पूरी तरह टॉपलेस है।
इसी तरह दूसरे एड में भी फीमेल मॉडल ब्लैक कलर की डीप नेक ड्रेस में मेल मॉडल के साथ रोमांस लड़ाती दिख रही है। सब्यसाची ने इस एड को शेयर करते हुए लिखा, 'एक रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2- बंगाल टाइगर आइकन VVS हीरे, काले गोमेद और काले तामचीनी के साथ 18 कैरेट सोने में हार।'
मनोरंजन
मंगलसूत्र का बोल्ड विज्ञापन देख सब्यसाची पर भड़के लोग
- 29 Oct 2021