Highlights

इंदौर

मंगलसूत्र लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे

  • 07 Nov 2024

इंदौर। समीपस्थ महू के जैन गली में मंगलवार रात को राह चलती महिला के गले से बदमाशों ने सोने का मंगलसूत्र झपटने की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए तीन टीम बनाई है। वहीं बुधवार को दोपहर में इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल, एएसपी रुपेश द्विवेदी व थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने भी घटनास्थल का दौरा करने के साथ ही फरियादी महिला से चर्चा की। यहां जैन गली में दोपहर 4 बजे करीब अधिकारी पहुंचे व पहले घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद फरियादी महिला से उन्होंने पूछताछ करने के साथ ही वारदात की पूरी जानकारी ली। वहीं घटना के दूसरे दिन कोतवाली पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए तीन टीमों का गठन किया है। इसमें टीम शहर के अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिससे की बदमाश का किसी तरह का सुराग मिल सकें।