Highlights

इंदौर

मांगलिक प्रसंग के दौरान गहनों से भरा बैग गायब

  • 21 Feb 2022

इंदौर। महू में शादी की 51 वी वर्षगांठ के दौरान मैरिज गार्डन से गहनों आदि से भरा बैग गायब हो गया, जिससे पूरे समारोह में हलचल मच गई।
रविवार को नगर के जेन गली निवासी बियाणी परिवार में शादी की 51 वी वर्षगांठ का आयोजन की तैयारिया महेशवरी विद्यालय परिसर स्थित मैरिज गार्डन में जारी थी, मुख्य कार्यक्रम शाम को हो उसके पूर्व दोपहर में परिजन वा रिश्तेदार दोपहर के भोजन में जुटे हुए थे, इसी दौरान परिवार के बड़े बेटे राम के पास रखा  बेग जिसमे करीब चार लाख रुपये की ज्वेलरी ओर पांच हजार नगद के साथ ही एटीएम कार्ड और जरूरी कागजात कोई बदमाश ले उड़ा।
सीसीटीवी कैमरे में नाबालिग                                
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल के साथ ही यहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो ऊपर की दीवार फांदकर जाते हुए नाबालिग कैद हुआ है, वही बाहर भी कोई इनका इंतजार करते दिख रहा है। पुलिस मामले कु जांच व संदेही की जोर शोर से तलाश कर रही हैं।