कलेक्टर आॅफिस पर किया प्रदर्शन, शिक्षक पात्रता एग्जाम में गड़बड़ियों की जांच की मांग
इंदौर। सोमवार को कलेक्टर आॅफिस पर अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। शिक्षक पात्रता एग्जाम में हुई गड़बड़ियों को लेकर अभ्यर्थी मैदान में उतरे और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। संविदा शिक्षक वर्ग 3 में हुई गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी कलेक्टर आॅफिस पहुंचे। कलेक्टर आॅफिस में उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की।
अभ्यर्थियों ने उठाई मांग
अपनी शिकायत लेकर आए अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछले 4 से 5 साल में मप्र में कोई भी भर्ती नहीं निकाली गई है। ऐसी स्थिति में युवा ओवर एज हो रहे है, इसके साथ ही उन्हें दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। सरकार को तुरंत भर्ती कर युवाओं को रोजगार देना चाहिए। उनका आरोप है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 का पेपर लीक हुआ है। इसमें लाखों छात्रों ने पेपर दिया था। ऐसी ही गड़बड़ी पुलिस आरक्षक भर्ती एग्जाम में भी हुई है उनका आरोप है कि यह गड़बड़िया लगातार हो रही है। सरकार इन गड़बड़ियों को देख रही है, लेकिन अभी तक उस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है। यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
सीएम से की 4 मांगें
प्रदर्शन करने आए अभ्यर्थियों ने व्यापमं परीक्षाओं में हो रही धांधली, पेपर लीक और रिजल्ट में हो रही गड़बड़ियों को लेकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों ने कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा को तुरंत किया जाए। जिन स्टूडेंट्स से परीक्षा फीस वसूली गई है उनको तुरंत फीस वापस की जाए और आगामी एग्जाम को निशुल्क आयोजित किया जाए। व्यापमं द्वारा खाली पड़े पदों पर भी तुरंत भर्ती निकाली जाए।
इंदौर
मांगों को लेकर मैदान में कैंडिडेट
- 29 Mar 2022