दुनिया के नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने वाले तीसरे भारतीय बने रमेशबाबू प्रग्नानंदा का जन्म 10 अगस्त 2005 को चेन्नई (तमिलनाडु) में हुआ था। उन्हें 12-साल 10-महीने और 13-दिन की उम्र में ग्रैंडमास्टर टाइटल मिला था और इसे पाने वाले वह पांचवें सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी हैं। 2016 में प्रग्नानंदा उस समय सबसे युवा अंतर्राष्ट्रीय मास्टर बने थे।
खेल
मैग्नस कार्लसन को हराने वाले तीसरे भारतीय बने आर. प्रग्नानंदा

- 22 Feb 2022