ग्वालियर। ग्वालियर में गुर्जर समाज के लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया। पहले फूलबाग पर चक्काजाम किया। जमकर पत्थरबाजी की। कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम समेत अन्य अफसरों की गाड़ियां भी फोड़ दीं। कलेक्ट्रेट में घुसने पर जो सामने आया, उसे पीटा। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोली छोड़े। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। यहां हालात तनावपूर्ण हैं।
सोमवार को फूलबाग मैदान पर गुर्जर पंचायत के बैनर तले गुर्जर महाकुंभ का आयोजन किया गया था। इसमें अंचल के सभी जिले सहित अन्य प्रदेशों से गुर्जर समाज के लोग आए थे। इसमें पांच प्रमुख मांगों को रखा गया था। सबसे बड़ी मांग गुर्जर सम्राट मिहिर भोज को लेकर है। असल में, ग्वालियर में पिछले दो साल से चिरवाई नाका पर लगी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को विवाद के चलते टीन शेड से कवर कर दिया गया था। यह कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा किया गया था। इसी को लेकर गुर्जर समुदाय में आक्रोश है। वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
पहले फूलबाग पर चक्काजाम और तोड़फोड़
दोपहर बाद तक जब कोई प्रशासनिक अधिकारी के फूलबाग पर गुर्जर महाकुंभ में बातचीत करने नहीं पहुंचा, तो समाज के लोग आक्रोशित हो गए। नाराज होकर चक्काजाम कर दिया। इसी समय ड्यूटी पर तैनात सिरोल थाने के पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा, तो थाना की गाड़ी पर हमला कर दिया। पत्थर फेंककर गाड़ी के कांच तोड़ दिए। उत्पात बढ़ता देख फोर्स बुलाया गया। पुलिस ने किसी तरह हालात संभाला। सीएसपी नागेन्द्र सिंह ने भी पहुंचकर आक्रोशित युवाओं को समझाया। घटना के बाद वहां फोर्स और बढ़ा दिया था।
कलेक्ट्रेट पहुंचकर बेकाबू हो गई भीड़-
आक्रोशित गुर्जर समुदाय के लोग कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां उन्हें नीचे ही गेट पर रोक लिया गया। इससे भीड़ बेकाबू हो गई। बैरिकेड्स तोड़कर भीड़ कलेक्ट्रेट में ऊपर पहुंच गई। यहां जो रास्ते में मिला, उसे पीटा। पुलिस जवान रोकने आए, तो उनमें चांटे मारे। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने की धमकी दी, तो गुर्जर युवाओं ने कलेक्ट्रेट में खड़े अफसरों और वहां आए लोगों के वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। पत्थरबाजी में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल कम था। इमरजेंसी में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद उपद्रवी तितर-बितर हो गए।
पुलिस फोर्स तैनात, तनाव का माहौल-
घटना के बाद से कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस बल तैनात है। यहां तनाव का माहौल है। सूचना पर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, एएसपी ऋषिकेश मीणा समेत अन्य अधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंच गए। पुलिस अब उपद्रवियों की पहचान कर रही है।
विधानसभा चुनाव से पहले गुर्जर समाज का शक्ति प्रदर्शन
सोमवार को इसमें आठ से 10 राज्यों के गुर्जर समुदाय के लोग एकत्रित हुए। मंच से गुर्जर समुदाय भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों को चेतावनी दी। कहा गया कि प्रदेश में गुर्जर समुदाय की जनसंख्या को देखते हुए गुर्जर नेताओं को टिकट दिए जाएं। अन्यथा गुर्जर समाज उनके खिलाफ प्रचार करेगा। ग्वालियर-चंबल अंचल की कई विधानसभा सीट ऐसी हैं, जहां गुर्जर वोट बैंक हार जीत में निर्णायक होता है।
ग्वालियर
मांगें नहीं मानने पर भड़के गुर्जर समाज के लोग, चक्काजाम के बाद कलेक्टर, कमिश्नर समेत अफसरों की गाड़ियां फोड़ीं
- 26 Sep 2023