Highlights

इंदौर

मांगा राशन, मिली पिटाई

  • 23 Jul 2021

देवास। जिले के बागली थाना क्षेत्र के ग्राम मालीपुरा में दिनेश पिता मांगीलाल निवासी मालीपुरा के साथ सेल्समैन समेत कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। वह उचित मूल्य की दुकान पर राशन व केरोसिन लेने गया था। पहले तो सेल्समैन राधेश्याम चौधरी ने काफी देर तक इंतजार करवाया। इसके बाद राशन नहीं होने की बात कहकर भगा दिया। दिनेश ने आपत्ति जताई, तो उसकी लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सेल्समैन राधेश्याम समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दिनेश का कहना है कि जब वह दुकान पर पहुंचा, तो राधेश्याम नशे में धुत था। उसने आपत्ति जताई, तो मारपीट करने लगा। इसके अलावा आदिवासी समाज ने बागली एसडीएम के बद तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें सेल्समैन को हटाने की मांग की गई है।