Highlights

देश / विदेश

मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में  पायलट की मौत

  • 21 May 2021

चंडीगढ़. पंजाब के मोगा के पास गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एसपी (हेडक्वार्टर) गुरदीप सिंह के अनुसार, हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई। हादसा मोगा से करीब 25 किलोमीटर बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास हुआ। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई।  
मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू टीम मौके पर रात करीब साढ़े 11 बजे पहुंची। रात करीब तीन बजे कड़ी मशक्कत के बाद पायलट का शव बाहर निकाला गया। सूत्रों के अनुसार, गर्दन टूटने से पायलट चौधरी की मौत हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय वायुसेना ने बताया है कि दुर्घटना के समय विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। 
एसपी हेड क्वार्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि राजस्थान के सूरतगढ़ एयर बेस से पायलट अभिनव चौधरी ने जगरांव के पास पड़ते इनायतपुरा के लिए उड़ान भरी थी। प्रैक्टिस के लिए गए पायलट अभिनव चौधरी ने जब इनायतपुरा से वापस सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी तो मोगा के गांव लंगियाना के पास आकर उनका जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जहाज गांव के घरों से 500 मीटर की दूरी पर खेतों में जा गिरा। 
crediti - अमर उजाला