Highlights

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में 20 दिन में ATM से उड़ाए 52 लाख

  • 06 Nov 2023

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर शहर के आउटर इलाकों में 20 दिनों के अंदर दूसरी बार एटीएम काटकर कैश की चोरी की गई है। सदर के मझौलिया और अहियापुर थाना के बाजार समिति के पास हुई घटनाओं में 52 लाख रुपये कैश की चोरी हुई है। अहियापुर में 34.71 लाख और सदर इलाके में 17.45 लाख रुपये पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। अलग-अलग जिलों में घूमकर एटीएम को गैस कटर से काटकर कैश चोरी करने वाले संगठित गिरोह पर आशंका जताई जा रही है, लेकिन इनका सुराग नहीं मिल पाया है।
मुख्य सड़क किनारे एटीएम काटकर लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर जिले में पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि इस गिरोह का सुराग ढूंढ़ने के लिए पड़ोसी जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। मिठनपुरा में बीते साल गैस कटर के साथ इस गिरोह से जुड़े पटना और सारण जिले के तीन शातिरों को पकड़ा गया था। जबकि मौके से दो शातिर फरार हो गए थे।
गिरफ्तार शातिरों में पटना के मदन महतो उर्फ विजय महतो, जटू महतो उर्फ छोटू और सारण के उपेंद्र शर्मा को जेल भेजा गया था। जबकि गिरोह का सरगना पटना का शशिरंजन उर्फ पंडित मौके से फरार हो गया था। जेल भेजे गए तीनों शातिर जमानत पर छूट चुके हैं। इनका वर्तमान लोकेशन पुलिस ढूंढ़ रही है। हाल में मधुबनी, वैशाली और आसपास के अन्य जिलों में भी ऐसी घटना हो चुकी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान