Highlights

इंदौर

मैजिक वालों में झगड़ा, चाकूबाजी, दो घायल

  • 16 Mar 2022

इंदौर।  सवारी बैठाने की बात पर मैजिक चालकों के बीच चाकू चल गए । इस विवाद में दो लोग घायल हुए हैं । मामले में पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
परदेशीपुरा थाने में फरियादी अंकित पिता ओमप्रकाश शर्मा निवासी नंदा नगर की शिकायत पर आरोपी सतीश उर्फ बोनी जबकि सतीश की शिकायत पर आरोपी अंकित के खिलाफ गंभीर चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है । परदेसी पुरा चौराहे के पास वाइन शॉप के सामने दोनों कल लड़ लिए थे । दरअसल सवारी बैठाने की बात पर दोनों के बीच विवाद चल रहा है । वाइन शॉप के पास कल फिर इसी बात को लेकर दोनों आमने-सामने हो गए । दोनों ने ही चाकू निकाल कर एक दूसरे पर हमला किया है।  दोनों को उनके साथी घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे।  इसी प्रकार परदेसी पुरा थाने में ही एक और मामला फरियाद राज पिता प्रेमचंद जारवाल की शिकायत पर आरोपी सोनू पिता रमेश धावने और उसके भाई हर्ष के खिलाफ दर्ज किया गया है।  दोनों पक्षों के बीच सामुदायिक भवन बैरवा समाज की धर्मशाला पर विवाद हुआ था विवाद के चलते आरोपी भाइयों ने राज को चाकू से गोद दिया।