इंदौर। क्लर्क कालोनी में मंगलवार सुबह किराना कारोबारी के मकान में आग लग गई। हादसे में कारोबारी की लकवाग्रस्त पत्नी की मौत हो गई। बेटे को बचा लिया गया। जिंदा जली अनीता गोयल बड़े बेटे विकास की सगाई नहीं देख पाई। चार दिन बाद रविवार को बेटे की सगाई होने वाली थी। हादसे से पहले सोमवार देर रात तक ममेरी बहन के साथ सगाई की तैयारी कर रही थी। लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था।
मंगलवार को सास की मौत की सूचना होने वाली बहु को मिली। वह भी अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पहुंची। बड़ा बेटा विकास शहर से बाहर है। अनीता का अंतिम संस्कार आज बुधवार को होगा। अनीता की मौत से पति जितेंद्र गोयल उर्फ पप्पू पूरी तरह से टूट गए हैं। वे हादसे के समय घर पर नहीं थे। सिर्फ छोटा बेटा मयंक था। अनीता को पैरालिसिस था। इसलिए वह तेजी से मूवमेंट नहीं कर पाती थीं। हादसे में अनीता 60 फीसदी झुलस गई थी। इसलिए नहीं बच सकीं। मयंक का आईसीयू में इलाज चल रहा है।
इंदौर
मां जिंदा जली..4 दिन बाद थी बेटे की सगाई
- 21 Feb 2024