'गदर 2' की सक्सेस के बाद सनी देओल के सितारे बुलंदियों पर हैं. सनी बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो कम लेकिन दमदार बात करना पसंद करते है. इसलिए वो बॉलीवुड पार्टीज से भी दूर रहते हैं. वहीं अब सनी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस के साथ कई सारी बातें शेयर की हैं. उन्होंने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें घमंडी का टैग क्यों मिला हुआ है.
NDTV संग बातचीत में सनी ने बताया कि 'मैं मॉर्निंग पर्सन हूं. मुझे लोगों से मिलना-जुलना अच्छा लगता है. मैं जब भी बाहर निकलता हूं. अपने फैंस और दोस्तों से मिलता हूं. ये बहुत ही अच्छा लगता है. मैं वो इंसान नहीं हूं, जो पार्टीज में जाए. ऐसा नहीं है कि मैंने अभी पार्टी वगैरह में जाना बंद किया है. मैं हमेशा से ही ऐसा हूं. मुझे पार्टी में जाना पसंद नहीं है. इसलिए लोग मुझे घमंडी समझते हैं.'
'पहले बहुत सारे लोग मेरे इस नेचर के लिए नापसंद करते थे. उन्हें लगता है कि मुझ में एटीट्यूड है. मैं ड्रिंक भी नहीं करता हूं. पर धीरे-धीरे लोगों ने मुझे जानना शुरू किया, तो वो समझ गए कि मैं ऐसा ही हूं. इसलिए उन्होंने मुझे पार्टी में बुलाना बंद कर दिया. क्योंकि वो जानते हैं कि मैं नहीं जाऊंगा.'
साभार आज तक