Highlights

इंदौर

मेट्रो कर्मचारी पर जानलेवा हमला

  • 18 Sep 2023

इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे युवक पर उसके ही साथियों ने काम की बात को लेकर विवाद करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है।
गांधी नगर पुलिस के अनुसार मारपीट की घटना पालाखेड़ी कांकड़ गांधीनगर में हुई। हमले में घायल का नाम कालीचरण पिता बुलारे निशाद निवासी ग्राम जगुआ जिला बांदा (उप्र) है। वह मेट्रो यूआरसी कैंप पालाखेड़ी में काम करता है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी राजेन्द्र और राकेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया। कालीचरण ने बताया कि वह मजदूरी करता है। शनिवार को दोपहर के समय खाना खाने अपने रूम पर आया तभी वहां काम करने की बात को लेकर आरोपियों ने मुझे गालियां दी। मैंने गालियां देने से मना किया तो दोनो मुझे पीटा। इसी बीच आरोपी दिनेश ने डंडे से पीठ पर और राजेन्द्र ने लोहे के सरिये से सिर में वार कर दिया। फिर जान से खत्म कर देने की धमकी दी। चोट लगने से मैं बेहोश हो गया था। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
युवक को मारी ब्लेड
उधर, पलासिया इलाके में एक सिरफिरे ने एक युवक पर ब्लेड से हमला किया है । उसने यह कहकर ब्लेड मारी कि वह अस्पताल में भर्ती भाई को देखने क्यों नहीं आया। पुलिस ने शैलेंद्र वर्मा निवासी विनोबा नगर की शिकायत पर आरोपी संजय उर्फ संजू निवासी विनोबा नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि वह बंसी पान की दुकान के पास विनोबा नगर में खड़ा था और बीड़ी पी रहा था तभी आरोपी वहां आया और बोलने लगा कि तुम लोग अस्पताल में भर्ती मेरे भाई को देखने नहीं आए । यह कहकर आरोपी संजय ने विवाद ने शुरू किया और ब्लेड से शैलेंद्र के गले और गाल पर हमला कर दिया। उसका गला और गाल दोनों ही कट गए। पुलिस ने गंभीर ब्लेड बाजी की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट की धाराओं में भी एक और प्रकरण दर्ज कर चाकू भी बरामद किया है।