इंदौर। बापट चौराहे से विजय नगर चौराहे के बीच मेट्रो ट्रेन की राह में बाधक हाईटेंशन लाइन हटने के बाद रोड डिवाइडर और रोटरी पिलरों की राह में बाधक बने हुए हैं। नगर निगम ने उन्हें हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। डिवाइडर और रोटरी हटाने के साथ वहां लगे 15 हजार से ज्यादा पौधे भी हटाने पड़ेंगे। छोटी झाडिय़ां और पौधों को पुनस्र्थापित करने में मुश्किल होती है, इसलिए इनमें से बहुत कम ही बच पाएंगे। इसी तरह बापट चौराहा, सयाजी तिराहा और विजय नगर चौराहा स्थित रोटरी को भी हटाया जाएगा।
बापट चौराहे से विजय नगर चौराहे के बीच लगभग तीन मीटर चौड़े डिवाइडर बने हुए हैं। करीब पौन किमी लंबे इस हिस्से में अब तक मेट्रो को लेकर कोई काम नहीं हुआ है। पहले चरण में वहां मेट्रो के पिलर बनाए जाएंगे। निगम अधिकारियों का कहना है कि वे अगस्त अंत तक बापट चौराहे से विजय नगर चौराहे के बीच डिवाइडर तोडऩे और पौधे हटाने का काम पूरा कर देंगे। कोशिश है कि मानसून सीजन बीतने से पहले ही सारे पौधे हटा लिए जाएं। इसके बाद निगम स्तर पर इस हिस्से में कोई काम बाकी नहीं बचेगा और एमआर-10 के मध्य भाग में मेट्रो के पिलर बनाए जा सकेंगे। उक्त हिस्से में पौधे आइडीए द्वारा लगाए गए थे। निगम उद्यान विभाग के उपायुक्त कैलाश जोशी बताते हैं कि विजय नगर से रेडीसन चौराहे के बीच ज्यादातर पौधे पहले ही हटाए जा चुके हैं। बापट चौराहे से विजय नगर के बीच 15 से 20 हजार पौधे होने का अनुमान है और वहां करीब 25 प्रजातियों के पौधे लगे हैं। एक वर्गमीटर में औसतन 10 पौधे लगते हैं। यह काम मंगलवार से शुरू करने की तैयारी है।
इंदौर
मेट्रो की राह में बाधक डिवाइडर और पौधे अब हटेंगें
- 17 Aug 2021