सांसद शंकर लालवानी ने पूजन-अर्चन कर काम की शुरूआत की
इंदौर मेट्रो ट्रेन के सुपर प्रायरिटी कॉरिडोर पर रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। सांसद शंकर लालवानी ने विधि विधान के साथ इस काम की शुरूआत की। जमीन से करीब 40 फीट ऊपर बने वायडक्ट में पटरियां बिछाने का काम शुरू हुआ है। क्रेन की सहायता से पटरियों को पहले ऊपर ले जाया जाता है और एक विशेष वेल्डिंग मशीन से इन्हें आपस में वेल्ड किया जाता है।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मेट्रो का काम बेहद तेजी से चल रहा है और पटरियां बिछाने की शुरूआत हो गई है। मेट्रो कि इन पटरियों को जोड़ने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है एवं यह रेलवे लाइन से काफी अलग तकनीक पर बिछाई जा रही है। सांसद शंकर लालवानी करीब 40 फीट ऊपर बने ट्रैक पर क्रेन में बैठकर पहुंचे और मेट्रो के अधिकारियों से इसकी पूरी कार्यप्रणाली को विस्तृत रूप से समझा।
इस अवसर पर इंदौर मेट्रो के महाप्रबंधक अजय कुमार, अतिरिक्त महाप्रबंधक अनिल जोशी, एमपीएमआरसीएल के वरिष्ठ अधिकारी, जनरल कंसलटेंट एवं मेट्रो निर्माण में जुटी अलग-अलग कंपनियों के प्रतिनिधी उपस्थित थे।
इंदौर
मेट्रो के सुपर प्रायरिटी कॉरिडोर पर रेल लाइन बिछाने का काम शुरू
- 18 May 2023