Highlights

इंदौर

मॉडल को 20 लाख के लिए सताया

  • 29 Jul 2021

पति सहित सास, ननद के खिलाफ केस दर्ज
इंदौर। शहर की युवती के साथ पंजाब में उसके पति और सास-ननद ने दहेज के लिए मारपीट कर प्रताडि़त किया। शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
विष्णुपुरी (एनएक्स) निवासी रुपिंदर कौर की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने पति सिमरन प्रीतसिंह चीमा, सास नरिंदर कौर, ननद रमणिक कौर निवासी आनंदा बी डेरा बस्सी मोहाली रुपनगर पंजाब के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। रुपिंदर का आरोप है कि आरोपियों ने 20 लाख रुपये की मांग करते हुए मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान किया। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता रुपिंदर मॉडल है। उसकी सिमरन से जनवरी 2020 में शादी हुई थी। दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी की। रुपिंदर के परिजनों ने शादी में लाखों के आभूषण और गृहस्थी का सामान भी दिया। कुछ महीनों बाद ही सिमरन का व्यवहार बदल गया और रुपयों की मांग शुरू कर दी। उसने कहा कि उसके चार पहिया वाहनों के शोरूम है। कभी कहा वह एमिग्रेशन में एजेंट है, लेकिन बाद में पता चला सिमरन झूठ बोल रहा था। बल्कि वह अवैध कारोबार में लिप्त निकला। ड्रग्स और नकली नोट में भी उसकी संलिप्तता है। जब पीडि़ता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे अवैध पिस्टल दिखाकर धमकाया। पिछले वर्ष पीडि़ता ने माता-पिता को पूरी घटना बताई और मायके आ गई। पुलिस ने काउंसलिंग के लिए महिला थाने बुलाया लेकिन उसने साथ रहने से इन्कार कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने पति सहित सास और ननंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।