Highlights

जबलपुर

मेडिकल विवि में पास-फेल की फिर से होगी जांच

  • 17 Aug 2021

जबलपुर।  मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में पास-फेल के खेल और ठेका कंपनी की गड़बडिय़ों की फिर से जांच होगी। कुलपति डॉ. टीएन दुबे के इस्तीफे के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने विवि के साथ मिलकर नए सिरे से मामले में जांच कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए विवि और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच सहमति बन गई है।
नवनियुक्ति कुलसचिव डॉ. प्रभात बुधौलिया के मुताबिक चिकित्सा शिक्षा विभाग का निर्देश मिलते ही समिति में सदस्यों के नाम और उसकी जांच का दायरा तय कर दिया जाएगा। जांच समिति में आइटी विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा। मेडिकल यूनिवर्सिटी में परीक्षा-परिणामों में धांधली सहित अन्य गड़बडिय़ों पर कार्रवाई की बजाय जांच पर जांच की जा रही है। पहले कराई गई अपनी ही जांच पर चिकित्सा शिक्षा विभाग फिर जांच कराएगा। बड़ी गड़बड़ी उजागर होने के बाद अब विभाग अपनी ओर से कराई गई जांच में समिति के अधिकारियों की क्षमता को लेकर असंमस में है।
जांच अधिकारी के लपेटे में आते ही मामले में नया मोड़
मेडिकल विवि में गड़बडिय़ों की जांच के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने ही तत्कालीन अधिकारियों की कमेटी बनाई थी। जांच में ठेका कंपनी और चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए जांच अधिकारी के लपेटे में आते ही मामले ने नया मोड़ ले लिया। जांच से जुड़े अधिकारियों की चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रतिनियुक्ति समाप्त की।
इसके बाद चिकित्सा शिक्षा आयुक्त के विवि दौरे के चंद घंटों के बाद कुलपति डॉ. टीएन दुबे ने कुर्सी छोड़ दी। 48 घंटे के अंदर फिर से जांच की तैयारी शुरू कर दी। ये भी संयोग है कि ठेका कंपनी से जुड़े मामले की न्यायालय में सुनवाई से ठीक पहले कुलपति के इस्तीफे से लेकर नई जांच कमेटी की कवायद हुई।