Highlights

इंदौर

मेडिकल स्टूडेंट और डाक्टरों ने सम्भाला यातायात

  • 27 Oct 2021

इंदौर। शहर को हर चीज मे नंबर वन लाने के लिये शासन प्रशासन की टीम के साथ साथ,शहर की पूरी जनता भी प्रयासरत रहती है।जिसका परिणाम ये है कि इंदौर स्वच्छता मे चार बार नंबर वन तो रहा ही,और भी चीजो मे नंबर वन  पर रहता है ये बहुत गर्व की बात है।
ऐसे ही यातायात विभाग भी लगातार यातायात मे इंदौर नंबर वन लाने  के प्रयास मे लगा हुआ है,जिसके लिये आम जनता भी प्रयासरत हैं।और शहर की जनता किसी ना किसी तरह से यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये ट्रेफिक पुलिस के साथ सहयोग करती देखी जा सकती है।और अब ऐसे ही वर्ल्ड आक्यूपेशनल फिजियोथेरेपी डे मे अरविंदो के डाक्टरो और अड़तीस।मेडिकल स्टूडेंट्स ने इंदौर के ट्रेफिक को सम्भालने और लोगों को जागरुक करने का जिम्मा लिया।और इंडस्ट्रीयल हाऊस,रीगल चौराहा और गीता भवन चौराहे पर अपनी ड्यूटी दी।लोगो से सीट बेल्ट,मास्क हेलमेट लगाने की अपील की।एवं हेड इन्जुयरि से होने वाले मानसिक और शारीरिक रूप से होनेवाली हानियो के बारे मे बताया।बताया की इससे इन्सान कोमा मे चला जाता हैं या मौत ही हो जाती है,इस तरह से हेड इन्जुयरि ना हो और आप सुरक्षित सेफ अपने घर पहुचे, इसके लिये लोगो से अपील करते हुये जागरुकता का संदेश दिया।और लोगो ने भी डॉक्टरो और मेडिकल स्टूडेंट की बातो को समझा।इस तरह पूरे शहर मे लगातार आमजनता भी कही ना कही अपनी ड्यूटी देकर यातायात मे इंदौर को नंबर वन लाने के लिये प्रयासरत।है।ऐसे ही रहा तो जनता और यातायात विभाग के सहयोग से निश्चित ही इंदौर यातायात मे भी नंबर वन आयेगा।