इंदौर। स्थानीय चोइथराम मंडी में लगातार विकास कार्य की शुरुआत की जा रही है। इसी क्रम में सबसे पहले खाली जमीन पर दुकानें बनाने का काम किया जा रहा है ताकि मंडी में दुकानदारों को जगह मिल सके और इनकी नीलामी से मंडी प्रशासन को भी राजस्व की प्राप्ति हो सके। इस प्रक्रिया में करीब 20 दुकानें बनाने की योजना तैयार की है जिसके लिए जल्द ही टेंडर बुलाए जाएंगे। ये दुकानें व्यापारियों को किराए पर दी जाएगी। दुकानें तैयार होने के बाद नीलाम की जाएगी जिसके बाद अच्छा राजस्व मिलेगा।
मंडी सचिव नरेंद्र परमार से मिली जानकारी के अनुसार मंडी में वर्तमान में करीब 500 से अधिक दुकाने एवं गोदाम है जिन्हे व्यापारियों ने ले रखा है। हालाकि कई व्यापारियों ने तो दो से तीन दुकानें तक किराए से ले रखी है जिसके कारण दिक्कतें आ रही है। मंडी में लगने वाली भीड़ पर काबू पाने के लिए ही नई दुकानें बनाने की योजना तैयार की है जिसकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव मंडी बोर्ड को भेजा है। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर जारी किया जाएगा। इसके अलावा मंडी में और भी विकास कार्य कराने की योजना है।
इंदौर
मंडी में खाली जमीन पर दुकानें बनाने की तैयारी, नीलामी के बाद मंडी को मिलेगा अच्छा राजस्व
- 30 Sep 2021