Highlights

कानपुर

मीडिया कर्मी पीड़ित का वीडियो बना रहा था, माइक छीनकर इंस्पेक्टर करने लगे 'रिपोर्टिंग'

  • 27 May 2023

कानपुर। पीड़ितों से बातचीत या वीडियो बनाने के दौरान अक्सर पुलिसकर्मियों से मीडिया कर्मियों की कहासुनी की खबरें सुनने और देखने को मिल जाती हैं, लेकिन यूपी के कानपुर देहात में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला है। रसूलाबाद थाने पर शिकायत करने पहुंचे मारपीट के शिकार एक फरियादी की शिकायत पुलिस ने नहीं सुनी तो मीडिया कर्मी पीड़ित से बातचीत करने लगा। मीडिया कर्मियों ने पीड़ित के बातचीत का वीडियो बनाना चाहा, लेकिन इस बीच इंस्पेक्टर मौके पर आ गए और मीडिया कर्मियों से उलझने लगे। एक मीडिया कर्मी से इंस्पेक्टर ने उनका माइक तक छीन लिया और फिर खुद ही रिपोर्टिंग वाले अंदाज में माइक पकड़कर पत्रकार की तरह बात करने लगे। इंस्पेक्टर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि शिकायतकर्ता नशे का आदी है। हर तीसरे दिन यहां पर तमाशा लेकर आ जाता है।
केशवनगर रसूलाबाद निवासी सुरेन्द्र सिंह गुरुवार को  उसके व उसकी पत्नी सोनी के साथ मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। आरोप है कि यहां इंस्पेक्टर ने उसकी सुनवाई नहीं की। घायल हालत में वह पेड़ के नीचे बैठ गया। इस बीच मीडियाकर्मी वहां पहुंच गए और पीड़ित से बात करके उसका वीडियो बनाने लगे। पीड़ित से मीडियाकर्मियों को बातचीत करते देखकर इंस्पेक्टर रामगोविंद मिश्र वहां पहुंच गए और मीडिया कर्मियों से बहस करना शुरू कर दिया। इसके बाद खुद इंस्पेक्टर ने मीडिया कर्मी का माइक अपने हाथ में ले लिया और खुद ही रिपोर्टर की तरह घटना की जानकारी देने लगे। उन्होंने कहाकि वह भी अपनी बात कहेंगे। वे बोले-जिसे पीड़ित बताया जा रहा है, वह शराब का आदी है। हर तीसरे दिन यहां कोई न कोई बात लेकर आ जाता है। उसे बेवजह तूल दे रहे हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान