Highlights

मनोरंजन

मीडिया की नजरों से बचते दिखे शाहरुख खान

  • 08 Nov 2021

आर्यन खान के ड्रग्स केस के बाद से शाहरुख खान मीडिया की नजरों से मानों गायब ही हो गए हैं. बहुत कम ही ऐसा होता है कि शाहरुख खान पैपराजी को नजर आएं. रविवार 7 नवंबर को शाहरुख की टीम को मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर देखा गया. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान दिल्ली में एक मीटिंग निपटाने के बाद अपने प्राइवेट जेट से मुंबई वापस लौटे हैं. इस दौरान एक बार फिर शाहरुख खान मीडिया के कैमरा से बचते हुए निकल गए. 
कलीना एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शाहरुख खान की टीम नजर आ रही हैं. वीडियो में 2 लोगों को काली छतरी के पीछे छिपकर कार में बैठते देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि शाहरुख खान नहीं चाहते थे कि पैपराजी उनकी तस्वीरें ले. इसीलिए उन्होंने अपने सिक्योरिटी गार्ड्स से काली छतरी मंगवा ली. लेकिन अभी ये बात भी साफ नहीं है कि शाहरुख खान ही छतरी के पीछे छिपकर गाड़ी में बैठे हैं. साथ ही उनके साथ कौन था इसके बारे में भी कुछ पता नहीं चला है.