इंदौर। मूल्यनिष्ठ मीडिया द्वारा व्यक्ति और समाज में मूल्यों के विकास को लेकर आजीवन प्रयासरत ब्रह्माकुमारीज मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर जोन के क्षेत्रीय निदेशक राजयोगी ब्रह्माकुमार ह्य ओमप्रकाश भाईजी ह्य की 6वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर कल 12 दिसम्बर रविवार को दोपहर 11:30 बजे मीडिया कमीर्यों के लिए मीडिया परिसंवाद का आयोजन किया गया है। ज्ञानशिखर ओमशान्ति भवन न्युपलासिया में आयोजित उक्त परिसंवाद का विषय होगा-मीडिया- मूल्य एवं विकास।
उक्त जानकारी देते हुए इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी मुख्य अतिथि, एवं माखन लाल चतुवेर्दी पत्रकारिता विश्व विद्यालय भोपाल के कूलपति प्रो. के.जी. सुरेश अध्यक्षता करेंगे। मध्यप्रदेश साहित्य एकेडमी के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ पत्रकार भ्राता विकास दवे, देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार अध्ययन शाला के विभागाध्यक्ष श्रीमति सोनाली सिंह नरगुन्दे, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भ्राता अरविन्द तिवारी विशिष्ठ अतिथि के रुप में भाग लेंगे। न्युयार्क से ब्रह्माकुमारीज की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मोहिनी दीदी ऑन लाइन जुड़कर अपनी शुभ प्रेरणा देंगी। नवभारत के समूह संपादक भ्राता क्रांति चतुवेर्दी कार्यक्रम समन्वयक होंगे ।
इंदौर
मीडिया-मूल्य एवं विकास विषय पर मीडिया परिसंवाद ज्ञानशिखर में कल
- 11 Dec 2021