इंदौर। एक युवती को बदमाश ने छेड़छाड़ करते हुए धमकाया कि मैं तेरी सगाई नहीं होने दूंगा। मानपुर पुलिस के अनुसार कमदपुर में रहने वाली युवती की शिकायत पर चेतन नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि कल करीबन 10 00 बजे सुबह चेतन मेरे घर पर आया मैं मेरे घर के बाहर खडी थी तभी चेतन ने मेरे पास आकर बुरी नियत से हाथ पकडा ओर बोलने लगा की मुझे पता चला है तेरे घर वाले तेरी संगाई करा रहे है, मैं तेरी संगाई नही होने दूंगा अगर तुने कही ओर सगाई करी तो मैं तुझे जान मार दूंगा। मैंने यह बात मेरे माता पिता को बताई है। आरोपी पूर्व में भी फरि0 से छेडछाड कर बाते करने का बोलता था। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
इंदौर
मैं तेरी सगाई नहीं होने दूंगा
- 07 Jul 2021