Highlights

इंदौर

मंत्री सिलावट ने जमीन पर बैठकर सुनी क्षेत्रवासियों की जमीनी समस्याएं, किया तलावली चांदा स्थित निमार्णाधीन टेस्टिंग लैब का निरीक्षण

  • 18 Dec 2021

इंदौर। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज अपने इंदौर प्रवास के दौरान जिले के तलावली चांदा स्थित खाद्य विभाग की निमार्णाधीन टेस्टिंग लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मार्च 2022 तक लैब का निर्माण कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्र के जोनल अधिकारी को लेब के समीप स्थित कच्ची रोड़ पर जल्द से जल्द पक्की सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये। मंत्री सिलावट ने कहा कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य विभाग के मंत्री के कार्यकाल के दौरान पूरे प्रदेश में 3 टेस्टिंग लैब स्वीकृत करीं थी। जिसके तहत प्रदेश के तीन जिलों इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में लगभग 56 करोड़ रुपए की लागत से टेस्टिंग लैब बनायी जा रही है। जिनका निर्माण कार्य मार्च 2022 तक संपन्न कराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इंदौर में लगभग 18 करोड रुपए की लागत से बनाई जा रही है टेस्टिंग लैब नवीन तकनीको से लैस सर्व सुविधा युक्त होगी। इसके अलावा प्रदेश के सागर एवं उज्जैन जिले में भी टेस्टिंग लैब बनाया जाना प्रस्तावित है।
मंत्री सिलावट ने सड़क पर बैठकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी और उनके तत्काल निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने उचित मूल्य दुकान के संचालक को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी पात्रता पर्ची धारकों को राशन उपलब्ध कराया जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के जोनल ऑफिसर को टेस्टिंग लैब के समीप बने मोहल्ले में पाइप लाइन बनाने के लिए भी निर्देश दिये।