Highlights

विविध क्षेत्र

मोदी की शैली पर एक प्रश्न...?

  • 03 Nov 2022

क्या मोदी के पहले कोई प्रधानमंत्री नहीं थे और उनके बाद अब कोई प्रधानमंत्री नहीं होंगे...? हमारे देश का अस्तित्व अनादि काल से रहा है... कई शासक आए और अपनी पारी खेलकर चले गए... आजादी के बाद की बात करें तो... आज तक के सफर में देश का विकास... और उन्नति को ऐसा प्रतीत कराया जा रहा है की...देश का अस्तित्व असल में 1947 में नहीं 2014 में ही आया है...और मोदी के देश वे शासक हैं... के जिन के पहले ना कोई हुआ है... और मोदी के बाद अब कोई  होगा भी नहीं... क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है... यानी कि मोदी है तो देश है... मोदी है तो हम हैं... आप हैं... हम प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे... लेकिन मोदी की कार्यशैली पर अवश्य ही चिंतन करना होगा... मोदी वाक चातुर्य हैं.. बे चतुर और चालाक भी है...वे राजनीति में दूर की कौड़ी को समझते हैं... और फिर अपनी चाल चलते हैं... मोदी ने एक काम ऐसा किया है जो अनोखा है... कांग्रेस मुक्त भारत की कल्पना में उन्होंने गांधी का भरपूर उपयोग किया... गांधी को कांग्रेस ने अपनी संपत्ति समझा हुआ था... लेकिन मोदी ने छीन लिया... अब मोदी ने धीरे से सरदार पटेल पर फोकस किया है... गत दिवस सरदार पटेल की जयंती पर... अखबारों में राष्ट्रीय एकता के रूप में दिवस मनाया गया... और सरदार पटेल को मोदी द्वारा श्रद्धांजलि दी गई... क्योंकि मोदी प्रधानमंत्री हैं...और यदि उनके द्वारा एक कांग्रेस के नेता... सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी गई तो... एक प्रधानमंत्री के नाते देश की पूर्व प्रधानमंत्री... श्रीमती इंदिरा गांधी को भी श्रद्धांजलि देना चाहिए था... क्योंकि इंदिरा जी सिर्फ एक कांग्रेस की नेता नहीं थी... वे देश की प्रधानमंत्री भी रही है... तो एक अनुशासन एवं सौजन्यताके नाते...एक प्रधान मंत्री के नाते...इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देना चाहिए थी...।
खैर जैसा हम कर रहे हैं... वैसा ही हमको भी मिलेगा... मोदी हजारों साल के लिए तो प्रधानमंत्री नहीं है... की अब कोई और प्रधानमंत्री ही नहीं बनेगा...या कि भविष्य में कांग्रेस या अन्य राजनैतिक दल खत्म हो जाएंगे...जब भाजपा दो सीट से प्रधानमंत्री तक जा सकती है...तो कई राजनीतिक दलो के सांसद आज भी 2 से ज्यादा हे... फिर समय का फैर कब फिर जाए... तब आज का समय न रहे... तब आपको प्रधानमंत्री के रूप में... कोई याद करे...? एक प्रधान मंत्री के रूप में... पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर... सरदार पटेल के साथ-साथ उन्हें भी श्रद्धांजलि  देते तो शायद आपके व्यक्तित्व में और भी वृद्धि ही होती... इसका आशय नहीं है कि... आपने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि क्यों दी...?
-(एल.एन. उग्र)