Highlights

खेल

मैदान में फिर से घुसा जार्वो 69, गिरफ्तार

  • 04 Sep 2021

भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान लॉर्ड्स और लीड्स में मैदान में घुसने वाला जार्वो 69 केनिंग्टन ओवल (लंदन) में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान भी मैदान में घुस गया। इंग्लैंड के 34वें ओवर के दौरान भारतीय जर्सी पहनकर उसके गेंदबाज़ी करने का वीडियो वायरल हो गया है। उसने रन-अप के दौरान जॉनी बेयरस्टो को धक्का भी दिया। इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज़ के दौरान भारतीय जर्सी पहनकर बार-बार मैदान में घुसने वाले जार्वो 69 को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे हमला करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल वह लंदन में पुलिस हिरासत में है।