Highlights

इंदौर

मंदिर की जमीन पर भूमाफिया की नजर, मामला पहुंचा लोकायुक्त की दहलीज में

  • 27 Sep 2021

वहां रह रहे परिवार को किया जा रहा है परेशान, लोगों की आस्था से कर रहे हैं खिलवाड़
इन्दौर। एयरपोर्ट थाने के पास जन शक्ति नगर में  भारी अनियमितता का मामला सामने आया है।यहाँ वर्षों पुराने मंदिर का फर्श उखाड़ दिया गया, यहा भू माफिया का ठेकेदार मनमानी कर रहा है।                     
एअरपोर्ट  थाने के समीप निर्माणाधीन जन शक्ति नगर कॉलोनी में अनियमितता और मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है,, शनिवार को यहां ठेकेदार के मजदूरों ने बगैर किसी कानूनी अनुमति के  हजारो वर्ष पुराने मंदिर का पोटला और उससे लगी जमीन के फर्श उखाड़ दिए,, इस मामले में वर्षों से रह रहे रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक ने न्याय की गुहार लगाई है। जैन शक्ति नगर का यह मामला लोकायुक्त की दहलीज तक भी पहुंच चुका है,, बावजूद इसके यहां पर अनियमितता थमने का नाम नहीं ले रही है, ताजा मामले में यहां होलकर काल से रह रहे हैं रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक के परिवार को परेशान किए जाने का मामला सामने आया है, तस्वीरों में नजर आ रहा यह चबूतरा लोगों की आस्था का केंद्र है जो यहां पर सालों से स्थित है अनियमितता करने वाले भूमाफिया इस स्थान को अपनी कॉलोनी के समतल तक करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने शनिवार को यहां लगे ब्लॉक उखाड़ दिये।और लोगो की आस्था के साथ खिलवाड़ किया।किसी की मानने को तैयार नही है।पूरे तरीके से अपनी मनमानी पर उतर आये है,वहाँ रह रहा परिवार प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाये हुये है।