इंदौर । अपर कलेक्टर पवन जैन ने जूनी इंदौर तहसीलदार सुदीप मीणा द्वारा 10 अगस्त 2021 को ग्राम पलास्याहाना स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में किये गये अवैध अतिक्रमण के संबंध में पारित किये गये आदेश को सूओ मोटो(स्वत: संज्ञान) पुनरीक्षण में लेते हुये उक्त आदेश को निरस्त कर मंदिर की जमीन का कब्जा प्राप्त करने तथा अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किये हैं।
उल्लेखनीय है कि खेड़ापति मंदिर के तत्कालीन पुजारी महंत रामकृष्णदास गुरू जगन्नाथ दास द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। उक्त प्रकरण में तहसीलदार जूनी इंदौर को शासन हित में मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता, 1959 की धारा 248 के अंतर्गत निराकरण किया जाना था जो उनके द्वारा नहीं किया जाना पाया गया। तब उक्त प्रकरण को अपर कलेक्टर पवन जैन द्वारा स्वत: संज्ञान में लेते हुये पूरे मामले का पुनरीक्षण किया गया। अपर कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रश्नाधीन भूमि खेडापति हनुमान मंदिर हेतु तात्कालीन पुजारी को पूजा अर्चन हेतु दी गई थी। इससे स्पष्ट है कि प्रश्नाधीन भूमि के स्वामी श्री खेड़ापति हनुमान होकर उस पर अनावेदक का कब्जा मात्र पूजा अर्चन हेतु सौंपा गया था। खेड़ापति हनुमान मंदिर के तत्कालीन पूजारी द्वारा तथ्यों को छिपाते हुए राजस्व अधिकारी से भूमि का व्यपवर्तन कराया गया है, जबकि पुजारी प्रश्नाधीन भूमि के स्वामी नहीं है। अपर कलेक्टर श्री पवन जैन द्वारा अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा परिवर्तित भूमि इंदौर में पारित आदेश निरस्त करते हुये प्रश्नाधीन भूमि पर निर्मित संरचना को तत्काल हटाकर भूमि का कब्जा प्राप्त करने के आदेश दिये गये।
इंदौर
मंदिर पर किए गए अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी. मंदिर की भूमि का कब्जा तत्कालीन पूजारी से लिया गया वापस
- 15 Oct 2021